जौनपुर:संचारी अभियान के दौरान चला प्लास्टिक एवं स्वच्छता अभियान
Plastic and cleanliness campaign conducted during Sanchari Abhiyan
ब्यूरो चीफ रिपोर्ट जौनपुर
जौनपुर:जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आगामी त्योहार एवं संचारी रोग अभियान के दृष्टिगत जनपद जौनपुर में विशेष संचारी अभियान के दौरान समस्त ग्राम पंचायत में विशेष साफ-सफाई एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
जनपद में ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने हेतु निम्न ग्राम पंचायत जैसे- ग्रा०पं० नाथुपुर, कुद्दूपुर विकास खण्ड-सिरकोनी, ग्रा०पं० खनुवाई, सबरहद विकास खण्ड – शाहगंज, ग्रा०पं० मछलीगांव विकास खण्ड-बदलापुर, ग्रा०पं० पतहना, हमजापुर विकास खण्ड-करंजाकला, ग्रा०पं० अडियार विकास खण्ड-रामपुर, ग्रा०पं० पाली विकास खण्ड-मडियाहू, ग्रा०पं० खानापट्टी विकास खण्ड- सिरकरारा आदि गांव में सफाईकर्मी की टोली बनाकर पूर गांव में प्लास्टिक इक्ट्ठा करायी जा रही है एवं प्रत्येक घर में बोरा टांगा जा रहा है एवं ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी बोरे में प्लास्टिक इक्ट्ठा करेंगे। इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत में डोर टू डोर कूडा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है।