बाबा बागेश्वर धाम पंडित धिरेंन्द्र शास्त्री महराज जी का भागवत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन
Organization of Bhagwat Katha and Divine Court by Baba Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri Maharaj Ji
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शहर मानकोली स्थित बागेश्वर धाम पीठाधीस पंडित जितेंन्द्र श्री शास्त्री महराज के अमृत वाणी मुखार विन्दू से श्रीमद् भगवत कथा का भव्य आयोजन ५ अप्रेल से ११ अप्रेल तक किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन मुबई नासिक महामार्ग क्रमांक-३ दिवा स्थित बागेश्वर धाम मठ ईलाके में संपन्न किया जाएगा। ईस तरह की जानकारी मठ में आयोजित पत्रकार परिषद में कार्यक्रम के आयोजक उद्योग पति भवन निर्माता रूद्रप्रताप त्रिपाठी ने दी।
इस कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम प्रतिनिधि नितेन्द्र चौबे,राम माली,दिलीप कुमार नवल, के अलावां अन्य भक्तगण उपस्थित थे।भागवत कथा अमृत वाणी ज्ञानगंगा प्रवचन अविरल धारा का प्रवाह स्वयं धिरेंन्द्र शास्त्री महराज के मुखार विन्दू से सुना जा सकेगा। इस बीच ८ अप्रैल को तथा कथा समापन के बाद १३ अप्रेल को दिव्य दरबार आयोजन के माध्यम से श्रध्दालू दर्शन और आशिर्वाद प्राप्त कर सकेगे। कथा समापन के बाद
१२ अप्रेल को मठ के अंतर्गत हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। संपुर्ण कार्यक्रम का महत्व और खास आयोजन १४ अप्रेल को संपन्न होगा। महाराष्ट्र का प्रथम और भारत वर्ष के दूसरे बागेश्वर धाम मठ (मंदिर) का लोकार्पण तथा धार्मिक अनुष्ठान प्रमुख आमंत्रित मेहमानो के समक्ष संपन्न होगा। इस महान धार्मिक उत्सव मे आप सभी आमंत्रित हैं।