बेटी ने चुराये माँ के आभूषण मामला दर्ज
Daughter stole mother's jewellery, case registered
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी के अंजूर फाटा चरनी पाढा़ ईलाके के शांति एव्हेयु के एक फ्लैट से चोरी की एक सनसनी खेज घटना प्रकाश में आई है। इस घटना को अंजाम देने वाला और कोई नहीं। उसकी बेटी और उसकी एक सहयोगी ने मिलकर इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुये अपनी माँ के गहनों की चोरी कीर लिया है।
नारपोली पुलिस ने बेटी तनीषा भगत व उसके सहयोगी मोहम्मद कैफ खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की माने तो पिडिता उषा शिवकुमार भगत किसी कम के लिये घर से बाहर गई थी। इस बीच बेटी तनीषा और मोहम्मद कैफ ने मौका देख कर घर के अंदर आलमारी में रखे ५७ हजार रुपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिया। मॉं ने अपनी बेटी के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। आगे की जांच सहायक पुलिस निरिक्षक आर। एल शेले कर रहे हैं।