Azamgarh news:छुट्टा पशुओं से किसान परेशान,साड कई लोगों को कर चुका घायल

रिपोर्ट:सौरभ उपाध्याय

आजमगढ़ जिला मुख्यालय से सटे बेलईसा चौराहा,सलारपुर बृंदावन कॉलोनी छुट्टा पशुओं से किसान बहुत परेशान है,आए दिन छुट्टा पशु खेतों में रखवाली कर रहे किसानों को मारकर घायल कर दे रहे हैं, उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार या दावा कर रही है छुट्टा पशुओं से किसी भी किसान की फसल की बर्बादी नहीं होगी नाही किसान का कोई आहित होगा,लेकिन आजमगढ़ जनपद में फसलों की बर्बादी छुट्टा पशु आए दिन कर रहे हैं,संबंधित जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं,रानी की सराय थाना अंतर्गत नीबी बेलईसा निवासी किसान अनिल उपाध्याय ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र देकर छुट्टा पशुओं के से आतंक से बचने के लिए गुहार लगाई थी प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा था कि उनका खेत सलारपुर वृंदावन कॉलोनी के क पास विकासखंड पल्हनी में है,आए दिन छुट्टा पशु खेतों की रखवाली करते के समय दौडा कर मारते हैं जिससे कई बार घायल हो चुके हैं, जिलाधिकारी ने तत्काल विकासखंड कॉलोनी के विकास खंड अधिकारी को निर्देशित किया टीम बनवाकर छुट्टा पशुओं को संरक्षित करें इससे किसान फसल ना बर्बाद हो लेकिन विभागीय अधिकारियों अपने प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया और कोई समाधान नहीं किया, कल रविवार शाम को छुट्टा पशु क्षेत्रों में किस फसल को बर्बाद कर रहे थे उसी समय गौरव उपाध्याय अपने खेत पर पहुंचे और छुट्टा पशुओं को भगाने कोशिश किए लेकिन छुट्टा पशु चुंड बनाकर गौरव उपाध्याय के ऊपर हमला कर दिए जिससे वह घायल हो गए, उपस्थित लोगों ने किसी तरह उनको बचाया ,छुट्टा पशुओं के आतंक से किसान भयभीत है कई मनमढ किस्म के छुट्टा पशु है जो आए दिन किसानों को पर हमला करते हैं, इनका झुंड बेलईसा चौराहे से लेकर सर्किट हाउस तक देखा जा सकता है फिर भी जिम्मेदार अधिकारी इन को संरक्षित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं, न नगर पालिका ध्यान दे रही है ना ही ग्राम पंचायत ध्यान दे रहे हैं जब बड़ी घटना हो जाएगी तब जिम्मेदार जागेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button