Azamgarh :युवती हुई साइबर ठगी का शिकार
युवती हुई साइबर ठगी का शिकार
रिपोर्टर सुमित उपाध्याय
अहरौला l अहरौला थाना क्षेत्र की शंभूपुर गांव निवासी काजल गौड़ पुत्री शिव वचन के पास कल दिनांक 21.10.2024 को दिन में करीब 4:00 बजे एक फोन आता है पीड़िता काजल ने बताया कि मुझे नौकरी देने को कहा गया काजल से बताया गया कि आपकी नौकरी कहीं अच्छे जगह पर लगवा दी जाएगी । उसके बाद मुझसे कुछ रुपए की मांग की गई काजल के अनुसार कई बार में मेरे द्वारा ₹10000 ऑनलाइन पेमेंट 7896 78 8716 नंबर पर भेजा गया । पीड़िता को फोन करने वाले ने कहा कि कल आपको एक कलम का पार्सल जाएगा पीड़िता के अनुसार अभी तक पार्सल नहीं आया है और आज फिर मेरे पास फोन आया और पुनः 3150 रुपए भेजने को कहा गया लेकिन मैंने पैसा नहीं भेजा और मैंने जो पैसा पहले भेजा था उस पैसे को मागा लेकिन उसने पैसा देने से साफ मना कर दिया । पीड़िता ने लिखित सूचना अहरौला थाने पे दी और कार्रवाई की मांग की है ।