आजमगढ़:प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय का फुलवरिया टोल पर हुआ जोरदार स्वागत
Azamgarh: State Vice President Abhishek Upadhyay received a warm welcome at Phulvariya toll
अहरौला /आजमगढ़:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत होने के बाद आज बुधवार को जनपद में प्रथम आगमन पर अभिषेक उपाध्याय का उनके समर्थकों के द्वारा फुलवरिया टोल पर जोरदार स्वागत किया गया वे आज लखनऊ से चलकर जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास फुलवरिया टोल नाके पर पहुंचे तब उनके समर्थकों के द्वारा और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें फूल मालाओं के साथ लाद दिया गया और अभिषेक उपाध्याय जिंदाबाद सुहेलदेव समाज पार्टी जिंदाबाद के नारे से क्षेत्र गूज गया ।स्वागत के बाद मीडिया से बात चीत करते हुवे अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्ग के लोगों का हित है और सभी लोगों को और सभी वर्ग के लोगों को समान दर्जा और सम्मान मिलता है इसके बढ़ते कद को देखकर विरोधी दल खासकर सपा और बसपा में खलबली मच गई है अभिषेक ने आगे कहा कि हम दो माह के अंदर एक लाख ब्राह्मण परिवार को सुहेलदेव भारती समाज पार्टी से जोड़ देंगे और 2027 के विधानसभा चुनाव में हमारे पार्टी का मुख्यमंत्री प्रदेश को मिलेगा उसके बाद उनका काफिला फुलवरिया राजाराम नगर से होते हुए उनके पैतृक निवास अहरौला ब्लॉक के कनरा गांव में पहुंचा वहां पर भी उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा फूल माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान उनके समर्थकों में और पार्टी कार्यकर्ताओं में बृजेश कुमार, कुलदीप राजभर, दिनेश राजभर, मृत्युंजय पटेल, रामाचार्य यादव, अंकित यादव चंद्रशेखर पांडे अंगद चौबे, विजय पाठक, कल्पना शर्मा, आकाश ,अमन के साथ कई दर्जन समर्थक va कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।