शराब दुकान के विरोध में रविदास समाज और स्थानीय लोगो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
Ravidas community and local people submitted a memorandum to the collector in protest against the liquor shop
जबलपुर में अप्रैल माह में शराब दुकानों के टेंडर्स होने के बाद शराब दुकानें खोली जाने लगी।वही चांडाल भाटा में स्तिथ कई वर्षों से शराब दुकान का संचालित की जा रही थी।वही इस वर्ष भी उसी स्थान पर शराब दुकान खोली गई।जिसको लेकर स्थानीय लोगो के द्वारा रविदास समाज के साथ मिलकर शराब दुकान का विरोध कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए।उक्त दुकान को अन्य जगह शिफ्ट किये जाने की मांग की गई।इस दौरान स्थानीय लोगो ने बताया की जिस जगह दुकान संचालित हो रही है।वहां पूरी चौधरी समाज की बस्ती व अन्य बस्ती लगी हुई है।जहा बीचों बीच शराब दुकान खुलने से महिलाओ को आने जाने में परेशानियां उठानी पड़ती है।छोटे छोटे बच्चो में प्रभाव पड़ रहा है।रात में महिलाएं घर से बाहर नही निक सकती।इसलिए मांग की गई है की शराब दुकान को कही और शिफ्ट किया जाए।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट