फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति के लिए डीएम ने किया कंसापुर, पकरी कला व वारी गांव का निरीक्षण
फार्मर रजिस्ट्री कार्य में रूचि न लेने एवं अनुपस्थित होने पर लेखपाल को निलंबित करने का डीएम ने दिए निर्देश
भदोही। डीएम विशाल सिंह ने फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति के कार्य के संबंध में कंसापुर, वारी व पकरी कला ग्राम पंचायत का मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत पकरी कला का ग्राम पंचायत सचिवालय बंद पाए जाने के कारण ग्राम पंचायत अधिकारी व रोजगार सेवक को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया।
इस दौरान डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य में रुचि न लेने एवं उपस्थित न होने पर लेखपाल को तत्काल निलंबित करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। साथ ही कोटेदार उपस्थित न होने पर डीएसओ उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित कोटेदार को तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी किया। डीएम ने कहा कि सरकार की यह योजना आप लोगों के लाभ के लिए है इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। अपने-अपने ग्राम पंचायत की प्रगति बढ़ाने में सहयोग दें। साथ ही जनपद के सभी ग्राम पंचायत के लेखपालों कोटेदार, सहज जनसेवा केंद्र के संचालक को कहा कि आपस में कोऑर्डिनेशन कर श्त-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन कराने में सहयोग दें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायत में 70 प्रतिशत से कम फार्म रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन हुआ है। उनकी सूची तत्काल डीएसओ को दे दें। साथ ही
डीएसओ को निर्देश दिए कि 70 प्रतिशत से कम प्रगति वाले ग्राम के कोटेदारों को चिन्हित कर इस आशय का आदेश निर्गत करे कि जिन किसान का फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। उनका कोटेदार राशन तब तक नहीं देंगे। जब तक उनका रजिस्ट्रेशन न हो जाए। साथ ही कोटेदार भी इस कार्य में पूरा सहयोग दें। अन्यथा की दशा में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।