हर्षोल्लास् के साथ संपन्न हुआ ईद उल फितर का पर्व, लोगों ने नमाज़ अदा करने बाद एक दूसरे से गले मिलकर दिया ईद की बधाइयाँ

Eid ul Fitr festival concluded with great joy, people greeted each other by hugging each other after offering prayers

 

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बा में सोमवार को हर्षोल्लास् के साथ ईद उल फितर का पर्व सम्पन्न होगया। इस मौके पर लोगों ने बाजार की पुरानी चौक पर स्थित ईदगाह के प्रांगण में एकत्रित होकर ईद की नमाज पढी उसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दिया। उसके बाद लोग एक दूसरे के घर जाकर सेवाइयों का आनंद लिया। सुरक्षा की दृष्टि से इस मौके पर एसडीम सगड़ी नागेंद्र सिंह गंगवार सीओ सगडी शुभम तोंदी थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे ने मैंय दलबल के साथ मौजूद थे। नमाजियो की सुरक्षा के लिए शान्ती व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के जवान मौजूद थे। ईदगाह के सामने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि कोमल पासवान पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र विश्वकर्मा तथा हाजी मोहम्मद आरिफ खान लोगों को ईद की बधाइयां दे रहे थे। तथा लोगों को ईदगाह मे भेजते हुए सड़क पर नमाज़ न पढ़ने की अपील कर रहे थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button