Azamgarh :दुष्कर्म के आरोप में एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुष्कर्म के आरोप में एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
प्रार्थिनी थाना- महराजगंज जनपद- आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र प्रार्थिनी की शादी राजेश्वर निषाद पुत्र जगराम निषाद सा0 रामनाथपुर थाना- जयसिंहपुर जनपद-सुल्तानपुर के साथ दिनांक 29-01-2020 को हुयी थी तभी मेरे परिवार वालों ने दहेज के लिए घर जाकर मारपीटकर निकाल दिये जिसके सम्बन्ध में मैने दीवानी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है । और तीन साल से लगातार मायके में रह रही है । डेढ वर्ष से प्रवीण कुमार पुत्र मोहन निषाद निवासी अमादपुर थाना- धानापुर जनपद चन्दौली में गलत नम्बर से फोन किया कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूँ मैने कहा कि अभी तो मेरे पति से मुकदमा चल रहा है और अभी तलाक नहीं हो रहा है तो प्रवीण ने कहा जब तक मुकदमा चल रहा है मेरे साथ रहो जब तलाक हो जायेगी तो शादी कर लेना । मैने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती । दिनांक 10-3-25 को मुझे अपने मो0नं0 से मेरे मो0नं0 पर फोन किया कि आओ आजमगढ़ तुमसे कुछ काम है । प्रार्थिनी ने विश्वास करके आजमगढ़ गयी तो प्रवीण ने मुझे लेकर लाज में ले जाकर मेरी इच्छा के विरूद्ध शारीरिक सम्बन्ध बनाया मैने कहा कि यह सब गलत कर रहे तो अभियुक्त ने बोला कि ज्यादा बोलोगी तो तुम्हारी वीडियो बना लिये है, के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर दि. 23.3.25 को मु0अ0सं0 149/25 धारा-69/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। आज सोमवार को उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रवीण कुमार निषाद पुत्र मोहन निषाद नि0 ग्राम अमादपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष को समय 12.30 बजे रोडवेज तिराहा से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।