अशोक कुमार शुक्ल ने संभाला कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।सोमवार को नगर स्थित श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक के सेवा निवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सिंधु यादव ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर प्रेम शंकर पाठक की विदाई की। पूर्व में श्री पाठक ने विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार शुक्ल को कार्यभार ग्रहण कराया। श्री पाठक ने बताया कि प्रधानाचार्य के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होती है। छोटी-छोटी बातों को लेकर विद्यालय के किसी सदस्य से मनमुटाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जिस प्रकार से परिवार का मुखिया सभी बातों को नजर अंदाज करते हुए घर को एकत्रित करने का काम करता है। उसी तरह विद्यालय की जिम्मेदारी को समझकर किसी भी अध्यापक से हर बात पर मनमुटाव नहीं करना चाहिए।
इस दौरान शशि कला पटेल, सुभाष यादव, रमेश चौरसिया, दिनेश कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहें।