रांझी में धर्मांतरण को लेकर हंगामा, मंडला से आए ग्रामीणों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता पहुंचे थाने
Ruckus over religious conversion in Ranjhi, Vishwa Hindu Parishad workers reached the police station with villagers from Mandla
सोमवार की सुबह जबलपुर के रांझी थाना में हंगामे की स्थिति बन गई। दरअसल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कुछ ग्रामीणों को लेकर थाने पहुंचे थे, उनका आरोप था कि भोले भाले ग्रामीणों को धर्मांतरण के उद्देश्य से जबलपुर लाया गया था। पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के नवीन सिंह राजपूत ने बताया कि आज सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि मंडला के महाराजपुर से एक बस में करीब 40-50 लोगों को बस में भरकर भंवरताल गार्डन के समीप स्थित चर्च लाया गया है, जहां उनका धर्मांतरण कराया जाना है। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भंवरताल पहुंचे। जिन्हें आता देखकर मंडला से आए आदिवासियों को वापस बस में बैठा कर वहां से रवाना कर दिया गया।
कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा करते हुए रांझी बड़ा पत्थर में बस रुकवाई और उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की, धर्मांतरण का संदेह होने पर उन्हें लेकर रांझी थाना पहुंचे। विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आदिवासियों के साथ कुछ अन्य वे लोग भी थे, जिन्हें धर्मांतरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रांझी थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट