Azamgarh :संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर विभागीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर विभागीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान (दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक) एवं दस्तक अभियान (दिनांक 10 अप्रैल से 30 अप्रैल) की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त ईओ एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु किटनाशक दवाओं का छिड़काव, एण्टी लार्वा का छिड़काव एवं फागिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आशा/आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से डोर-टू-डोर वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करायें। उन्होने निर्देश दिया कि ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई करायें एवं खुली नालियों को ढ़कना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही झाड़ियों की छटाई भी करायें। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के बीच वाले तालाबों को अपशिष्ट तथा प्रदूषण मुक्त रखें। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान समस्त ग्राम सभाओं में स्पेशल सभा का आयोजन कर संचारी रोग एवं हीट वेव के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को जागरूक करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि साउण्ट सिस्टम के माध्यम से भी लोगों को संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करें। उन्होने कहा कि मच्छर जनित स्थितियां पैदा करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि स्कूलों में संचारी रोगों से बचाव हेतु शिक्षकों/छात्रों को जागरूक करें। उन्होने पशुपालन अधिकारी से कहा कि सुकर पालकों को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर बाड़े बनाने हेतु निर्देशित करें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया कि समस्त सीएचसी/पीएचसी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। उन्होने कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के रोगियों की नियमित निगरानी रखें। उन्होने कहा कि 01 अप्रैल को समस्त कार्यालयों एवं विद्यालयों मे शपथ ग्रहण करायें। उन्होने समस्त संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि आपके द्वारा करायी जाने वाली गतिविधियों रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह सीएमओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सीवीओ को निर्देश दिया कि पशुओं को टीकाकरण समय से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पशुपालकों को भी अपने पशुओं को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बढ़ते तापमान के दृष्टिगत हीट वेव से बचाव हेतु जन जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलायें एवं ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को अलर्ट जारी करना हीट वेव के सम्बन्ध में जागरूक करें। उन्होने कहा कि सीएमओ को निर्देश दिया कि डायल 108/102 व अन्य आपातकालीन सेवाएं सक्रिय रखें। अस्पतालों एवं हेल्प सेंटर्स में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाये। सभी अस्पतालों/पी.एच.सी/सी.एच.सी में ओआर.एस. और तरल पदार्थ के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हों तथा स्वास्थ्य केंद्रों को हीट-वेव से किसी भी प्रकार की घटना होने पर 24 घण्टे क्रियाशील रहने हेतु निर्देशित किया जाये। उन्होने कहा कि बस स्टैंडों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित परिवहन के लिए स्वास्थ्य टीमों की तैयारी एवं पीने के पानी तथा यात्रियों के लिए लू से बचाव की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। बस स्टैण्डों पर यात्रियों के लिए छायां एवं पेयजल की व्यवस्था करायें। मुख्य विकास अधिकारी ने सीवीओ को निर्देश दिया कि गर्मी की स्थितियों के दौरान पशु प्रबंधन पर पशुधन के किसानों के बीच जागरूकता लाने के लिए ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों और गौपालों को सक्रिय करें। मवेशियों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित किया जाये, साथ ही पशु केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं का भण्डारण सुनिश्चित हो तथा पशु चिकित्सकों के माध्यम से ग्रामीणों को पशुओं की सुरक्षा एवं लू से बचाव हेतु जागरूक किया जाये। उन्होने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों को दोपहर 12 से 03 बजे तक हीट वेव/लू से बचाव हेतु कार्य न करने की सलाह दें। उन्होने कहा कि कार्य करने के स्थान पर पेयजल और छाया की व्यवस्था करायें। सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था किए जाये।
उन्होने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया कि लू के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा मुख्यालय एवं तहसीलो में स्थापित उप केन्द्रों को आवश्यक संसाधनों सहित 24×7 क्रियाशील रखा जाये तथा अग्नि से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करें। आम जनमानस द्वारा दी जाने वाली सूचना हेतु समस्त उपकेन्द्रों पर स्थापित टोल फ्री नम्बर का प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। उन्होने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि तीव्र गर्मी से बचाव हेतु विद्यालयों के समय में परिवर्तन किए जाये। छात्र/छात्राओं हेतु पेयजल तथा विद्यालयों में पावर सप्लाई व पखें आदि की व्यवस्था की व्यवस्था करायें। उन्होने समस्त ईओ को निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रो के सब्जी मण्डी/चौराहो व सार्वजनिक स्थलो पर शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा नगर के दूर-दराज क्षेत्रो में पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। आवश्यकतानुसार विभिन्न नगरीय क्षेत्रो/स्थलों पर (जहा छाया हो/लोगों का ठहराव होता हो) आदि का चिन्हाकरण करते हुये विभिन्न स्थलों पर प्याऊ आदि का व्यवस्था करायें। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रो के सार्वजनिक स्थलो, चौराहो व आवश्कयतानुसार संबंधित ग्रामो में पानी की टंकी/टैंकरो आदि की व्यवस्था कराना सुनिष्चित करायें। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे हुए बिजली के खंभों आदि को सुदृढ़ करायें व क्षेत्रों में समय-समय पर रोस्टर के आधार पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, सीएमओ डॉ0 अशोक कुमार, एसीएमओ, डीपीआरओ, डीआईओएस, बीएसए, सीवीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button