ग्राम प्रधान के नेतृत्व मे इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजनइ,फ्तार पार्टी मे दिखी गंगा -जमुना तहजीबी

Iftar party was organized under the leadership of village head, Ganga-Jamuna Tehjibi was seen in Iftar party.

गंभीरपुर /आजमगढ़।विकासखंड मुहम्मदपुर के ग्राम सभा गंभीरपुर मे ग्राम प्रधान संतोष कुमार द्वारा शुक्रवार को अलविदा जुमा के दिन इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।ग्राम प्रधान द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी झलक देखने को मिली।शाम ढलते ही रोजेदारों और मेहमानों का जनसैलाब दस्तरखान पर उमड़ पड़ा, जहां तरह-तरह के लजीज व्यंजन सजे थे। खजूर, फल, शरबत से लेकर पारंपरिक व्यंजनों और मिठाइयों तक, हर जायके ने इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया। इस इफ्तार महफिल में विभिन्न समुदायों के लोगों की गर्मजोशी और भाईचारे की भावना देखते ही बन रही थी। मोहब्बत और सौहार्द के इस रंगीन माहौल ने साबित कर दिया कि गंगा-जमुनी तहजीब की रौशनी आज भी बरकरार है।इस मौके पर ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने कहा कि रोजेदारों की दुआएं इस वक्त जरूर कबूल होती हैं। उन्होंने बताया कि इफ्तार के दौरान रोजेदार अल्लाह के हुक्म का इंतजार करता है, जो संयम और श्रद्धा का प्रतीक है।युवाओं ने मिलकर भाईचारे की मिसाल कायम की है। यह आयोजन आपसी सौहार्द और एकता को मजबूत करने का एक बेहतरीन प्रयास है।इस मौक़े पर लाल मुहम्मद अंसारी, शाह फैशल,नसीम अहमद,लल्लन,महबूब, नोमान,समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button