आजमगढ़:पूर्व प्रधान का निधन, अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग शामिल हुए
Azamgarh: Death of former chief, large number of people attended the last rites
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय,आजमगढ़ ।रानी की सराय ब्लॉक क्षेत्र के सेठवल गांव(रानी की सराय बाजार) के पूर्व प्रधान का शुक्रवार को निधन हो गया। लोगों को इसकी खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक लहर दौड़ पड़ी। पूर्व प्रधान अजय गुप्ता की 2 दिन पूर्व अचानक तबीयत खराब होने से जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान निधन होगा जिसकी खबर सुनते ही ग्राम वासियो में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय विधायक समेत अन्य स्थानीय नेता व भारी संख्या में लोग शामिल हुए । जिनका अंतिम संस्कार जनपद के निजामाबाद स्थित दत्तात्रेय घाट पर किया गया।