UP news:सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा नेता के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
Azamgarh: A case has been registered against a SP leader for making objectionable comments on social media
आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता लालजीत क्रांतिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर महापुरुषों और एक समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। यह शिकायत राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह बंटी ने दर्ज कराई है।अविनाश सिंह ने पुलिस को दिए अपने ज्ञापन में कहा है कि 26 मार्च 2025 को शाम करीब 4 बजे लालजीत क्रांतिकारी ने अपने फेसबुक अकाउंट से जोधा बाई और करणी सेना के कार्यकतार्ओं के खिलाफ अश्लील और अभद्र टिप्पणियां कीं। करणी सेना का दावा है कि इस पोस्ट के जरिए एक समाज विशेष का अपमान किया गया, जो दूषित मानसिकता को दशार्ता है। संगठन ने इसे समाज में अशांति और विवाद पैदा करने वाला कृत्य करार दिया है। करणी सेना के मंडल अध्यक्ष ने थानाध्यक्ष से मांग की है कि लालजीत क्रांतिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।