भिवंडी मनपा का २०२५-२६ का १,०९७,७९ करोड़ का बजट पेश किया कर में कोई बृध्दि नहीं
1,097,79 crore budget for 2025-26 presented by Bhiwandi Municipal Corporation, no increase in tax
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका वर्ष २०२५-२६ का १,०९७,७९ करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। इस बजट की प्रक्रिया मुख्य लेखा वित्त अधिकारी राम प्रशाद सालुंके,ने भिवंडी निजामपूर शहर महानगर पालिका प्रशासक आयुक्त अनमोल सागर के समक्ष प्रस्तुत किया। इस बजट की खास बात यह रही की स्वच्छता, जलापुर्ति व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, डिजिटल क्लाश रुम, के लिये विशेष निधि की व्यवस्था की गई है।जानकारों का मानना है कि यह बजट चल रहे विकाश कार्यों को बढा़वा देने वाला है। हलाकि इस बजट में किसी नवीन कार्यों के लिए कोई निधि का प्रावधान नहीं है। इस बजट में किसी भी प्रकार के कर मेंं बृध्दि नहीं की गई है। कुल मिलाकर देखा जाये तो यह बजट मे स्वच्छता को बढा़वा देने वाला बजट है।
सोमवार के दिन मनपा मुख्यालय में मनपा प्रशासक व आयुक्त अनमोल सागर की अन्यक्षता मे आयोजित किया गया। बजट पर चर्चा होने के बाद मंजूरी दी गईं। मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर ने बताया कि इस बजट मे किसी भी प्रकार की कर बृध्दि नहीं की गई है। स्वास्थ संबधित विषयों पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्रीय नागरिक आरोग्य अभियान के अंतर्गत बीजीपी अस्पताल में ओपीडी शुरू होने के बाद सभी उपकरणों से सुसज्जित अस्पताल बनाने का कार्य चल रहा है। ताकि पावरलूम उद्योग नगरी में गरीब मजदूरों को स्वास्थ सुविधा प्रदान कराया जा सके। इस बजट मे ५-६ विषयों पर विशेष ध्यान दिया। गया है। ताकि मनपा के आय व खर्च का संतुलन बना रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार, अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, मुख्य लेखा और वित्त अधिकारी रामप्रशाद सोलुंके, उपायुक्त मुख्यालय रोहिदास दोरकुलकर, उपायुत (समाज कल्याण) प्रणाली घोंगे, उपायुत (शिक्षण)अनुराधा बाबर,विक्रम दराडे, आंतरिक लेखा परीक्षक नंदकुमार चौधरी, के अलावां सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे। भिवंडी मनपा प्रशासक एवं आयुक्त ने कहा कि जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। समय समय पर अपना कर अदा करें ताकि शहरियों को मूल भुत सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।
इस बजट की प्रमुख बाते
(१) सौ दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत प्रशासनिक प्रावधानों, व सीएसआर के तहत फंड जमा करना,(२) शहर में सजावट व सौंदर्यीकरण के लिये एक तज्ञ टीम का गठन किया गया है। जो समय समय पर बैठक बुलाकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। (३) शहर की स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके लिए बजट में प्राथमिकता दी गई है। (४) मनपा का मुख्य आय का श्रोत है कर वसुली! उसपर विशेष ध्यान दिया गया है। (५) शहर मे समान और उचित जल आपूर्ति के लिए १०० मिलियन लीटर योजना शुरू की जायेगी। (६) शिक्षा विभाग के लिए डिजिटल क्लाश रुम की व्यवस्था की गई है। इस तरह कई और विशेष महत्व पूर्ण बात ते हैं।