Maharashtra news:रईस जूनियर कालेज मेंं पर्यावरण जन जागृति के लिये इको क्लब द्वारा कम्पोस्ट खाद कार्यशाला का आयोजन
Organized Compost Manure Workshop by Eco Club for environmental awareness in Raees Junior College
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – पर्यावरण के प्रति छात्रों में जागरूकता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज भिवंडी में स्थापित इको क्लब के तत्वावधान में “कम्पोस्ट खाद बनाना” विषय पर एक उपयोगी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्रों को कम्पोस्ट खाद बनाने के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद विद्यार्थियों ने एक व्यावहारिक अभ्यास किया जिसमें उन्होंने बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन और बागवानी के लिए प्राकृतिक खाद बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत मालूमात हासिल की ।
गौरतलब है कि रासायनिक खादों के हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प कम्पोस्ट खाद है , जिसे बनाने में बहुत कम खर्च आता है ।इस तरह यह पर्यावरण दोस्त होती हैं । कार्यशाला सय्यद एजाज हाशमी , नाजिया मोमिन मैडम और पर्यावरण शिक्षा की शिक्षिका आयशा शाह की देखरेख में आयोजित किया गया । उक्त कार्यशाला में प्रिंसिपल जियाउर रहमान अंसारी के साथ अन्य सहायक अध्यापक उपस्थित थे । आपने क्लब के छात्र सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण क्लब के सदस्य के रूप में आपकी जिम्मेदारी अन्य लोगों से अधिक है । यदि आपको संस्थान में कोई पर्यावरणीय अनियमितता दिखे तो उसकी ओर ध्यान दिलाए और दूसरों से अधिक पर्यावरण का सम्मान करें । उन्होंने कार्यशाला की सफलता पर विद्यार्थियों और आयोजक शिक्षकों को बधाई दिया ।