Maharashtra news:सांसद सुरेश म्हात्रे ने उठाए आई जी एम अस्पताल की व्यवस्था पर उठाए सवगाल?

Member of Parliament Suresh Mhatre raised questions on the arrangement of IGM Hospital?

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी की बढ़ती लोक संख्या को लेकर स्वास्थ सुविधा बेहतर बनाने के लिये भिवंडी लोकसभा के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ (बाल्या मामा) ने स्व, इन्द्रा गांधी उपजिला सरकारी अस्पताल को बेहतर बनाने के लिये संसद भवन मे आवाज बुलंद करते हुए कहा कि लगभग २० लाख आवादी वाले क्षेत्र में स्वास्थ सुविधा का भारी अभाव है। इसके अलावां मुंबई नासिक महामार्ग क्रमांक-३ पर यदि कोई हादसा हो जाता है तो उसके लिये मात्र एक ही सरकारी अस्पताल होने के कारण और जादा परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में अस्पताल की स्वास्थ संबधि सभी उपकरणों का होना अति आवश्यक है।
भिवंडी की इतनी बडी़ आवादी और राष्ट्रिय महामार्ग के करीब बने इह अस्पताल में मात्र १०० खाट की व्यवस्था है। इसके अलावां अतिरिक्त १०० खाट की मान्यता दी गई है। अभी ११२ पद ही था। जबकि २५८ नये पदों की मंजूरी के बाद संख्या ३६६ हो गई है। नये पदों के खर्चे को लेकर प्रशासकीय मान्यता बाकी है। इस पर गहन अध्ययन करना जरुरी है। अस्पताल में मरीज यदि गंभीर हालात में पहुंचता है। अथवा ईलाच के दौरान मरीज की हालत दयनीय हो जाती है। तो मुंबई अथवा ठाणे स्थानांतरण करना पड़ता है।एसे मे आतायात की भारी समस्या के कारण मरीज अपना दम तोड़ देता है। ईस गंभीर समस्या को लेकर सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा संसद में जिला अस्पताल का दर्जा देने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button