महाराष्ट्र सरकार व्दारा भिवंडी मनपा प्रशासक आयुक्त अनमोल सागर को किया गया सम्मानित
Bhiwandi Municipal Administrator Commissioner Anmol Sagar has been honored by the Government of Maharashtra
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर को महाराष्ट्र सरकार व्दारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हे लातूर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी पद पर रहते हुए *खेलो लातूर* एक नवाचार पहल सुरू की थी। इस नवाचार के अंतर्गत सराहनीय कार्य और कुशल नेतृत्व को ध्यान मे रखते हुए प्रदान किया गया है।
भिवंडी मनपा प्रशासक आयुक्त अनमोल सागर व्दारा लातूर नगर परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर रहते हुए *खेलो लातूर* एक नया नवाचार पहल शुरु कर के, मनरेगा (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों में खेल के मैदानों का निर्माण करके सराहनीय कार्य किया था।इस योजना में क्षात्रों को खेल सुविधा का सीधा लाभ मिल रहा है। महाराष्ट्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग व्दारा २६ मार्च २०२५को शासन निर्णम के तहत राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता अभियान एवं स्पर्धा २०२४ -२५ को राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा की गई। चयन कमें टी व्दारा जिला परिषद लारतूर *खेलो लातूर* उपक्रम को सर्व श्रेष्ठ /कल्पना उपक्रम श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। भिवंडी महानगर पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए कहा कि भिवंडी में भी इसी तरह की योजना लागू करने की जरुरत है।