UP news: आजमगढ़ में शान्ति सौहार्द्र से सम्पन्न हुई अलविदा जुमे की नमाज़
Farewell Friday prayers concluded peacefully
आजमगढ़।शहर के जामा मस्जिदअलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गई। अलविदा जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जिससे किसी तरह की समस्या न होने पाए। इसके साथ ही जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अलर्ट थे। पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम धर्म गुरुओं को इस बात के भी निर्देश दिए गए थे कि किसी भी हालत में सड़कों पर नमाज नहीं होनी चाहिए। बता दे की आजमगढ़ जिले के बड़ी संख्या में रोजेदारों ने जामा मस्जिद पहुंचकर अलविदा की नमाज पढ़ी। मुस्लिम समाज में अलविदा जुमे का अपना अलग ही महत्व है अलविदा जुमे के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है। ऐसे में अलविदा जुम्मे को लेकर नमाजियों में काफी उत्साह था।आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। वहीं आजमगढ़ जिले के जामा मस्जिद में भी सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। भारी मात्रा में फोर्स लगाई गई थी जिस किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।शान्ति सौहार्द्र से सम्पन्न हुआ अलविदा जुमे की नमाज़