स्लग-बप्पा स्वीट्स के पास युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या,क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Slug- A young man was brutally murdered by stabbing near Bappa Sweets, sensation spread in the area, police started investigation
Jabalpur
जबलपुर में बदमाशो के हौसले इतने बुलंद हो गए है की बदमाशो को पुलिस का खौफ नजर नही आ रहा है।जहा घमापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की बदमाशो ने बीच सड़क चाकू मारकर हत्या कर दी।वही बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।विओ–बताया जा रहा है की देर रात घमापुर नीवासी नवीन शर्मा बप्पा स्वीट्स के पास से जा रहा था।वही पास में ही बैठे कुछ बदमाश शराबखोरी कर रहे थे।किसी बात को लेकर विवाद करते हुए बदमाशो ने नवीन पर चाकुओं से हमला बोलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए।एक तरफ जहा देर रात तक लोग दुर्गा प्रतिमाओं को देखने के लिए सड़कों पर घूम रहे थे।जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के द्वारा जगह जगह बल लगाया गया था उसके बावजूद बीच सड़क में युवक की हत्या होना नागरिको को दहशत में डाल रहा है।वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर अग्यात आरोपियो के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियो की पतासाजी शुरू कर दी है।वही परिजनों का कहना है की नवीन की किसी से कोई दुश्मनी नही थी।किन कारणों से उसकी हत्या की गई उन्हें जानकारी नही है।
जबलपुर से वाजिद खान की खास रिपोर्ट