UP news:सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां का उत्सव अभियान, भाजपा जिला अध्यक्ष ने घर-घर संपर्क कर गिनाई उपलब्धियां

Azamgarh: Celebration campaign of 8 years of government's achievements, BJP district president counted the achievements by contacting house to house.

रिपोर्ट चन्द्रेश यादव

अतरौलिया /आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां के उत्सव अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को अतरौलिया मंडल बूथ के गनपतपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर ने घर-घर संपर्क कर लाभार्थियों व लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों का पत्रक दिया। अभियान के क्रम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होना है। जन चौपाल के माध्यम से सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां को बताया और कहा कि धरातल पर समाज के सबसे आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की 8 वर्ष पूर्ण होने पर घर-घर लाभार्थी संपर्क अभियान चल रहा है। निचले स्तर पर घर-घर जा रहे हैं जो हमारी पार्टी की योजनाएं हैं धरातल पर जनता से मिलकर संपर्क कर रहे हैं और यह विश्वास दिला रहे हैं कि आगे भी आने वाले समय में आप लोगों को जो भी समस्या है उसको भी दूर करेंगे। निश्चित तौर पर थोड़ी सी लापरवाही हुई है जो यहां के जनप्रतिनिधि रहे हैं वह ध्यान नहीं दे पाए ,लेकिन मेरे द्वारा पिछले एक माह से लगातार सब कुछ मैनेज किया जा रहा है और आज भी इस संबंध में लोगों से फोन पर वार्ता हुई है किसी को कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस बार गांव में जिनकी भी मंडई है टूटा घर है उसे छत देने का कार्य करेंगे। हम लोगों द्वारा तहसील स्तर ,ब्लॉक स्तर व नगर पंचायत स्तर पर नेतागण पहुंचे और अधिकारियों कर्मचारियों को यह सूचना हो गई है कि जो भी लाभार्थी हैं उन्हें आवास की जरूरत है पात्र हैं उन्हें आवास देने में कोई भी कोताही ना करें। सरकार आवास देने के लिए अगले पायदान पर खड़ी है। आवास देने के लिए मजबूती से कार्य करें। गांव की जो भी परेशानी है उसे दूर करेंगे, यहां के लोगों का मुझ पर सदैव आशीर्वाद रहा है। यह मेरा गांव है यहां के लोग मेरे अपने हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री अभियान के संयोजक हरीश तिवारी, बूथ अध्यक्ष व समस्त ग्राम वासी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button