आजमगढ़:तहसील परिसर से गाड़ियों की चोरी होने से अधिवक्ता सहित वाद कारी भयभीत

तीन महिना बीत जाने के बाद भी अधिवक्ता की मोटर साइकिल नही मिली

लालगंज ( आजमगढ़ ) तहसील परिसर से अधिवक्ता की मोटर साइकिल चोरी नही मिली की तहसील परिसर से प्रधान की मोटर साइकिल हुई चोरी । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज तहसील परिसर से 07 दिसम्बर को सुबह लगभग 11 बजे अशोक अस्थाना पूर्व अध्यक्ष निवासी लालगंज अपनी मोटर साइकिल UP50 B 1664 को तहसील परिसर के शिव मन्दिर के समीप खडी कर चेम्बर चले गये । वहां से दिनभर कोर्ट मे मुकदमा देखने के बाद रहे । सायं लगभग 4.30 बजे जब घर जाने के लिए खडी मोटर साइकिल के स्थान पर पहुंचे तो गाडी नही थी । घण्टो खोजबीन किये न मिलने पर सायं पुलिस चौकी प्रभारी लालगंज को एक तहरीर दी । साढे तीन माह बीत जाने के बार भी अधिवक्ता की मोटर साइकिल का पता नही चल सका। वही दूसरी मोटर साइकिल की चोरी देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पुलिस चौकी के समीप लेखपाल आवास परिसर से मरहती के प्रधान की मोटर साइकिल चोरी । तहसील परिसर में मरहती के ग्राम प्रधान सुरेश यादव गांव के किसी व्यक्ति के कार्य से हल्का लेखपाल से दोपहर लगभग 12 बजे मिलने आवास पर पहुंचे । जहां अपनी काली कलर की सुपर स्पेलेण्डर गाडी नम्बर UP50 BD 0750 खडी कर लेखपाल के आवास पर पहुंच कर बाचचीत करने के वाद आवास से बाहर निकल कर देखा तो गाडी नही थी । प्रधान सुरेश यादव ने बताया कि आधे घण्टे बाद गाडी के खडी किये स्थान पर गाडी न होने पर लेखपाल से बताया तो आसपास खोजबीन किया न मिलने पर तहसील परिसर स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचकर तहरीर दी । तहसील परिसर से गाड़ियों की चोरी सेअधिवक्ता सहित वाद कारी भयभीत है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button