UP news:बसंत नगर गौटिया में प्रधान ने नहीं कराया विकास कार्य

In Basant Nagar Gautia, Pradhan did not carry out development work

बदायूं: 27 मार्च को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) गुट के जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने तहसील सदर विकासखंड जगत के ग्राम बसंत नगर में प्रधान द्वारा विकास कार्य ना कराए जाने को लेकर काफ़ी नाराज है वही ग्राम मे सरकारी सुविधा से वंचित हैं जिसमें प्रधान मंत्री आवास योजना से मिलने वाले आवास शौचालय व नाली की कोई व्यवस्था नहीं है जिसमें खरंजा सिर्फ कागजो में बन चुका हैं। लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ हैं। जिसकी सही ढंग से जांच हो और विकास कार्य कराया जाए जिससे ग्राम का विकास हो सके। वही नगर अध्यक्ष शरीफ अब्बासी ने कहा विकास कार्य कराकर ग्राम को उन्नत कराया जाए तब कही किसान का हित हो पाएगा। इस क्रम भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) परिवार में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए । जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सतीश साहू नें कहा की किसान गरीब का शोषण नहीं होने देंगे।भाकियू चढ़ूनी परिवार में शामिल होने बाले को मनोनयन पत्र देकर किया सम्मानित जिसमें भोले सिंह,राकेश, धर्मपाल,पांन सिंह,बादाम सिंह,आशीष यादव,सहव सिंह,चरन सिंह,धीरेन्द्र आराम सिंह, गजेंद्र, वेदपाल सभी कार्यकर्ता चढ़ूंनी संगठन के प्रीत मेहनत लगन से कार्य करेंगे सदैव संविधान का पालन करेंगे सभी ने एक सुर में कहा। इस अवसर पर राशिद अब्बासी , जिला मीडिय प्रभारी बीयीशु दास, जलालउद्दिन,हरीश,नन्हें सिंह उदय सिंह,गिरिराज, वादशाह, रनवीर,रामऔतार,अशोक,राजेश आदि लोग रहे मौजूद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button