आजमगढ़:आशा संगिनी कार्यकर्त्रियों ने सीएमओ के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन
Azamgarh: Asha Sangini workers staged protest against CMO
आजमगढ़ ।आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के बैनर तले जिलाध्यक्ष संध्या सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेक्ट स्थित मेहता पार्क से सैकड़ों की संख्या में आशा बहू और संगीनियों ने पदयात्रा निकाल कलेक्ट्रेक्ट गेट जाम कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है। आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि हम सरकार की संचालित योजनाओं को सफल बनाने में अहम रोल अदा करते है। सरकार हम आशा और संगिनी सुपरवाइजर बहनों से स्वास्थ्य विभाग का सारा कार्य कराया जा रहा है। जबकि अधिकारी हमारे साथ खिलवाड़ कर रहे है हम बहनों को एक तो निश्चित मानदेय तो मिलता ही नहीं उपर से जो मिलता है उसमें भी कटौती कर दी जाती है।
यदि सरकार हम बहनों से ऑनलाइन काम लेना चाहती है तो सबसे पहले हमें 5जी फोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान करे। हम बहनों का प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना और प्रति आभा आईडी का तत्काल भुगतान किया जाए। HBYC के तहत संगीनियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जाए। आशा बहुओं ने कहा कि बगैर प्रोत्साहन राशि के हमसे फैमिली आईडी कार्ड बनवाया जा रहा है, हम आशाएं उन सभी कार्यों का बहिष्कार करते हैं जिसमे प्रोत्साहन राशि नहीं है।
हम आशा कार्यकत्रिया लगातार सरकार से राज्य कर्मचारी का दर्जा एवं निश्चित मानदेय मांग कर रहे है। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम सभी आशा बहुएं और संगीनिया सभी सीएचसी और पीएचसी पर हड़ताल करेंगे और जरूरत पड़ी तो लखनऊ कूच कर विधानसभा का घेराव करेंगे। सैकड़ो की संख्या में आशा कार्यकर्त्रियों विरोध धरना प्रदर्शन किया ।