आजमगढ़:निजीकरण ना होने को लेकर के बिजली विभाग कर्मचारियों ने किया जागरण सभा
Azamgarh: The employees of the electricity department held a vigil for non-privatisation
आजमगढ़।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के केंद्रीय पदाधिकारियों ने बिजली के निजीकरण के विरोध में जनपद में जागरण सभा की है।संघर्ष समिति ने ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की नियुक्ति में भारी भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद निजीकरण की सारी प्रक्रिया तत्काल निरस्त करने की मांग की है। बिजली के निजीकरण के विरोध के 120 वें दिन प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर बिजली कर्मियों ने विरोध सभा की। संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारियों जितेन्द्र सिंह गुर्जर, चंद्रभूषण उपाध्याय, महेंद्र राय, श्रीचंद, सरजू प्रसाद त्रिवेदी ने आज़मगढ़ में आमसभा और व्यापक जनसंपर्क कर आगमी 29 मार्च को वाराणसी में होने वाली बिजली महा पंचायत की तैयारी की चर्चा की और संकल्प लिया कि किसी कीमत पर निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा और इस हेतु निर्णायक संघर्ष के लिए बिजली कर्मी तैयार हैं।संघर्ष समिति आज़मगढ़ के पदाधिकारियों प्रभु नारायण पांडेय, धरमू प्रसाद, मुनव्वर अली, राज नारायण सिंह, आशीष सिंह, उपेंद्र नाथ चौरसिया, संदीप चन्द्र, ऋषिकेश, आर पी सिंह, नवीन चंद्र, अरविंद सिंह, रवि अग्रवाल, विक्रम वीर सिंह, ऋषिकेश यादव, सुधीर , अजय यादव, रवि शंकर गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, बिजली कर्मचारी संघ और ऑटो यूनियन के पदाधिकारी राम अवध यादव और कृपा शंकर पाठक आदि मौजूद रहे।