अजमतगढ़ विकास पर 128 दिव्यांग को ट्राई साइकिल हुई वितरित,ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिले,सेवा, सुरक्षा व सुशासन को किया समर्पित
Tricycles were distributed to 128 disabled people on Ajmatgarh development, the faces of the disabled people were happy after receiving the tricycles, dedicated to service, security and good governance.
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास पर 128 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल हुई वितरित ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिले भाजपा नेता ने सेवा सुरक्षा व सुशासन को किया समर्पित।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन में 2:00 बजे अजमतगढ़ खंड विकास पर समारोह पूर्वक अजमतगढ़ व आसपास क्षेत्र के 128 दिव्यांगों को दिव्यांग कल्याण विभाग के द्वारा सूचीबद्ध कर ट्राई साइकिल वितरित की गई इस दौरान अजमतगढ़ परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया भाजपा नेता व प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल शोनू सिंह तारकेश्वर ओझा मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं खंड विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्रा व एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र शर्मा ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल पर बैठकर माल्यार्पण कर लंच पैकेट देकर सम्मानित किया वही ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सेवा सुरक्षा व सुशासन को समर्पित किया इस दौरान ट्राई साइकिल पाने वालों में मुख्य रूप से पंकज पाल, सीताराम, अजय पासवान,जय हिंद निषाद, हरि,दिनेश यादव,श्याम करण यादव,अरुण यादव,अनिल,वीरेंद्र पांडेय, नौशाद अहमद,छोटेलाल सहित 128 दिव्यांगों को साइकिल वितरित की गई।