मऊ:सहकारी चीनी मिल घोसी नए पेराई सत्र में 20लाखकुंतल गन्ना पेरने का लक्ष्य-जीएम शैलेंद्र अष्ठाना
किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के अधिकारियों को निर्देश देते जीएम शैलेंद्र अष्ठाना ।
रिपोर्ट।अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:किसानसहकारीचीनीमिल घोसी के नवागत जीएम शैलेन्द्रअष्ठाना ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल में मुख्यअभियन्ता,मुख्य गन्ना अधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर मिल में चलरहे नवीनीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।साथ ही नई कार्यसंस्कृति विकसित कर चीनी मिल को अच्छी गुणवत्ता की चीनी उत्पादन की बात कही।बताया कि 1दिसम्बर को चीनी मिल चलने की प्रस्तावित है।जीएम शैलेंद्र अष्ठाना ने कहा कि चीनी मिल 16 गन्ना क्रय केंद्रों को जल्द से जल्द शुरू करने व्यवस्था हो। 20लाख कुंतल गन्ना पेरने का लक्ष्य है।इस के लिए मुख्यअभियन्ता के साथ आप सभी अधिकारी,कर्मचारियों के सहयोग से लक्ष्य के अनुसार गन्ना पेरने के साथ चीनी परता बढ़ाने का प्रयास के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है।साथ ही आप सभी इस पर भी ध्यान दे कि मिल अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर अनवरत चले। उत्पादन गुणवत्ता कायम रहे।सीसीओ विनय प्रताप सिंह को निर्देश दिया कि क्षेत्र के गन्ना किसानों के बीच पहुंच कर गोष्ठी कर मोबाइल पर मिले एसएमएस के अनुसार ही गन्ना की आपूर्ति करे।जीएम शैलेन्द्र अष्ठाना ने बताया कि चीनी मिल1दिसम्बर23से चलने को प्रस्तावित है।मिल के द्वारा पिछले गन्ना मूल्य का सम्पूर्ण भुगतान हो चुका है।किसान भाइयों से अपील है कि मिल को निर्धारित समय पर ताजा एवं साफसुथरा गन्ने की आपूर्ति करे।सीआरओ विनय प्रताप सिंह ने किसानों से शरद कालीन गन्ने की बोआई समय से और उन्नति किस्म के गन्नाबीजों के प्रयोग करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्यअभियन्ता डीसी अग्रवाल,सीसीओ विनय प्रताप सिंह, मुख्य रसायनविद एनके सिंह, आदि उपस्थित रहे।