आजमगढ़:अज्ञात कारणों से लगी आग, ताड़ी की दुकान जलकर हुई राख
Azamgarh: Fire broke out due to unknown reasons, the toddy shop was burnt to ashes. Last night at 10 o'clock in the town of Matlubpur, a sudden fire broke out in a toddy shop in Ahraula.
रिपोर्ट सुमित उपाध्याय
फुलवरिया/आजमगढ़:अज्ञात कारणों से लगी आग, ताड़ी की दुकान जलकर हुई राख अहरौला बीती रात 10 बजे मतलूबपुर कस्बे में ताड़ी की दुकान में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया देखते देखते आग की लपटों ने भयानक रुप ले लिया और पूरी ताड़ी की दुकान जलकर राख हो गयी.अहरौला के मतलूबपुर कस्बे में ताड़ी की दुकान में रात 10:00 बजे अचानक आग लगी देखते देखते आग इतना विकराल रुप धारण कर लिया कि जब तक लोग कुछ समझ पाते आग पूरी तरह और पूरी मंडई इस भीषण तरीके से जलने लगी उसमें रखा कुर्सी मेज चौकी सब जल गया और लगभग पचास हजार रुपये का नुकसान हो गया दुकान मालिक मनोज सोनकर ने बताया की दुकान बंद करके घर चले गए थे इसके बाद दुकान में आग लगी कस्बे के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि आग बुझा पाना मुश्किल हो गया इसलिए पहले तो बिजली सप्लाई काटी गई फिर जाकर बुढ़नपुर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया तब जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया मंडई में एक छोटा सिलेंडर भी रखा था संयोग ठीक रहा कि सलेंडर आग की चपेट में आने से फटा नहीं और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है