रानी की सराय व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,70 किलो 200 ग्रा0 गांजा, घटना में आटो वाहन व नकदी बरामद
रानी की सराय ।आजमगढ़- थाना रानी की सराय व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया(KIA) एजेंसी से 100 मीटर पहले सेमरहा अण्डर पास से चेकिंग के दौरान संदिग्ध आटो वाहन को रोका गया तथा तलाशी ली गई तो उक्त वाहन की छत पर चेम्बरनुमा बाक्स जिस पर लोहे का जाली लगा है में से नाजायज गांजा लदा हुआ पाया गया। जिसे मौके पर ही राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी मे तलाशी ली गई तो वाहन में 70 किलो 200 ग्रा0 अवैध गांजा पाया गया। वाहन चालक मास्टर साहनी पुत्र अम्बिका साहनी, निवासी एकडेरवा वार्ड नं. 11, थाना व जनपद गोपालगंज, बिहार, उम्र 38 वर्ष व आटो में बैठे दूसरे व्यक्ति सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व.रामजीत यादव, निवासी छित्रवली टड़वा, थाना खामपार, जिला देवरिया, उम्र 27 वर्ष को मौके से ही समय करीब रात्रि 23.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रानी की सराय पर मु0अ0सं0 84/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आटो की छत पर अलग से लोहे की पट्टियों से चैम्बरनुमा बाक्स बना है जिसमें गांजे का बण्डल रखकर झारसुगुड़ा, उड़ीसा से व्यापारियों से खरीदकर सोनभद्र, चन्दौली, आजमगढ के रास्ते बिहार ले जा रहा था, जिसे बिहार ले जाकर गांजे को बेचने पर काफी मुनाफा मिलता है और प्राप्त धनराशि को आपस मे बांट लेते है जिससे हम लोग अपना जीवकोपार्जन करते हैं।