सेंट जेवियर्स स्कूल में 2024 25 सत्र की समाप्ति पर दीक्षांत समारोह का आयोजन
St. Xavier's School conducts convocation at the end of 2024 25 session
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज आजमगढ़ नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में 2024 25 सत्र की समाप्ति पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सुशांत चन्द्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया। समारोह में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 11 वि तक के छात्रों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वह स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। विभिन्न श्रेणियां यथा सर्वाधिक उपस्थित कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अनुशासित छात्र कक्षा में सर्वाधिक स्वच्छ गणेश आदि में भी छात्रों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक वर्ग में श्रेया पाठक कनिष्ठ वर्ग में शिवांगी यादव तथा वरिष्ठ वर्ग में काव्य सेठ अपने वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रही। इन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला बेस्ट इंग्लिश कम्युनिकेटर प्राथमिक वर्ग में अक्षिता पांडे कनिष्ठ वर्ग में काव्य विश्वकर्मा तथा वरिष्ठ वर्ग में अभव्या सिंह पुरस्कृत हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा सिंह ने अपने स्वागत अभिभाषण के द्वारा अभिभावकों का स्वागत किया। तथा समन्वयक अखिलेश पाठक ने धन्यवाद व्यापित किया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक राहुल श्रीवास्तव,हेमंत श्रीवास्तव,अमन यादव, दीप्ति मिश्रा,राजेश दीक्षित, श्रीमती प्रतिमा,सपना शर्मा, सुधीर सिंह,अश्विनी सिंह, रंजीत राय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।अभिभावकों में डाक्टर विजय शंकर,कृष्ण कुमार बरनवाल,संजय सिंह, राजेश यादव,उपेन्द्र सिंह, शाह आलम,संतोष यादव, उदय राज,राजू सिंह,डाक्टर जया शुक्ला सहित आदि लोग उपस्थित रहे।प्राथमिक वर्ग में श्रीमती रीना सिंह व प्रेरणा तमांग, कनिष्ठ वर्ग में रविंद्र राम व श्रीमती किरण सिंह वरिष्ठ वर्ग में जगन गाले व शैलेंद्र प्रताप सिंह सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के पुरस्कार से पुरस्कृत हुए।