स्वर्ण व्यवसाई लूट, कांड को लेकर व्यापार मंडल थाना खामपार से मिलकर रखी अपनी बात।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया । भिंगारी थाना खामपार क्षेत्र
स्वर्ण व्यवसाई राजू वर्मा लूट कांड की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल तहसील इकाई भाटपार रानी के तहसील अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को लेकर विजय कुमार मद्धेशिया के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल खामपार थाना के थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी से मिलकर अपनी बात रखा, विजय कुमार मद्धेशिया ने कहा कि विगत 22 मार्च को भटवा तिवारी के समीप स्वर्ण व्यवसाई राजू वर्मा के साथ लूट कांड की हुई घटना का खुलासा अब तक नहीं हुआ अभिषेक घटना का खुलासा होना चाहिए जिस पर थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि बहुत जल्द इस लूट कांड का पर्दाफाश होगा उन्होंने बताया कि यथाशीघ्र अपराधी पकड़ा जाएगा और इस घटना का पर्दाफाश भी होगा पुलिस अपना कार्य पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ कर रही है l
व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में भिंगारी बाजार के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता योगेश वर्मा भाटपार रानी के आशीष कुमार बरनवाल खामपार के अध्यक्ष डॉ अशोक गुप्ता उमेश चंद्र गुप्ता पीड़ित व्यवसाई राजू वर्मा एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे l