Maharashtra news:पानी चोरी पर प्रतिबंध लगाने और आमदनी बढा़ ने के लिये भिवंडी मनपा ने उठाया कठोर कदम

Bhiwandi Municipality has taken drastic steps to ban water theft and increase revenue

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी निजामपूर शहर महानगर पालिका जलापुर्ति विभाग व्दारा शहर में पानी चोरी को लेकर सक्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। शहर में चल रहे डाईंग, साइजिंग, व अन्य कल कारखाना में अब पाईप लाइन की लंबाई व ब्यास के हिसाब से जल कर वसूला जाएगा। इसके अलावां कंपनियों को बोरवेल तथा कुंए से लिए गये कनेक्सन का भी कर अदा करना होगा। मनपा के इस अनोखे पहल से पानी चोरी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। और भिवंडी मनपा के राजस्व विभाग को आर्थिक फायदा होगा।भिवंडी मनपा जलापुर्ति विभाग के प्रमुख कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने बताया कि भिवंडी शहर में ६० से ज्यादा डाईंग साइजिंग व प्रोसेस हाउस चलाई जा रही है। जिसमें प्रति दिन तीन से चार लाख लीटर पानी की खपत होती है। परंतु मनपा प्रशासन इन कंपनियों को इतना पानी नहीं दे सकती है। भिवंडी मनपा प्रशासन इन कंपनियों को मात्र आधा या एक इंच का पाईप लाईन कनेक्सन देती है। कंपनियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता इस लिये कंपनियों व्दारा अवैध कनेक्सन लेकर पानी की चोरी करती हैं। इसके अलावां बोरवेल और कूंए का भी प्रयोग कर पानी की आवश्यकता पूरी करती हैं। मनपा ने पानी चोरी पर प्रतिबंध लगाने व मनपा के राजस्व विभाग को आर्थिक फायदा के लिए नई रणनिति अपनाते हुए कंपनियों को मानक के आधार पर कुछ कर निर्धारित किया है। एक इंच से चार इंच पाईप लाईन बोरवेल अथवा कुंए से लेने पर ५ से १५ रुपये प्रति माह कर अदा करना होगा। और यदि कंपनी मालिक सड़क खोद कर पाईप लाईन लिया होगा तो प्रति मीटर के हिसाब से कर अदा करना होगा। इसके अलावां बोरवेल और कूंए का भी कर अदा करना होगा, एक इंच से चार इंच का पाईप लाईन लेने पर २५ हजार से ५० हजार रूपये मानक के आधार पर कर अदा करना होगा।भिवंडी मनपा जलापुर्ति विभाग प्रमुख कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने बताया कि प्रत्येक कंपनियों को १लाख रुपये अग्रिम राशी मनपा में जमा करना होगा। और यदि फिर भी कोई पानी की चोरी करता है तो उसपर दंडात्मक कार्रवाई के अलावां पानी कनेक्सन खंडित कर दिया जाएगा। इस पहल से पानी की चोरी पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button