Maharashtra news:हर्षोल्लाश व उत्साह के साथ रामंदिर में मनाया गया यदुवंशी समाज सेवा संस्था द्वारा होली मिलन समारोह
Holi Milan celebration by Yaduvanshi Samaj Seva Sanstha was celebrated at Ramandir with joy and enthusiasm
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
मुंबई । मुंबई के राममंदिर क्षेत्र के बुधिया चाल स्थित यदुवंशी समाज सेवा संस्था द्वारा होली मिलन समारोह व उत्तर भारतीय व्यंजन बाटी चोखा का आयोजन सभाजीत यदुवंशी द्वारा बडे उत्साह के साथ किया गया । बतादें कि यदुवंशी समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत बलीराम यादव के मार्गदर्शन पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत यदुवंशी , राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जयसरोज यादव , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विवेक यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रवीन्द्रनाथ यादव , शिक्षा समिति अध्यक्ष सभाजीत सांचू यादव , राष्ट्रीय सचिव आचार्य सूरजपाल यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झुल्लुर यादव , पूर्व कोषाध्यक्ष लालमनी यादव आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न किया गया । कार्यक्रम में विशेष सलाहकारों में नगरसेवक कमलेश यादव , लालबहादुर यादव (लल्लन) , डा. के एस यादव , सुभाष यादव , कृष्णकुमार यादव , डा.आर एन यादव , रिटायर्ड कस्टम अधिकारी एम पी यादव , आर सी यादव , भाजपा नेता द्विवेश यादव , भवन निर्माता जनार्दन यादव , आर डी यादव , डा. राम बली यादव , मनराज यादव , श्याम सुंदर यादव , सत्यनारायण यादव , अवधु यादव , वीरेन्द्र यादव , बिरजा यादव , प्रदीप यादव , फूलचंद्र यादव , गंगादीन यादव , रामसेवक यादव , धर्मराज यादव , गामाप्रसाद यादव , गजराज यादव , शैलेन्द्र यादव , रामदुलार यादव , लालजी यादव , गुलाब यादव , भोला यादव आदि गणमान्य लोगों के साथ यादव समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस बी यादव के अलावा पत्रकारों में एस आर यादव , कन्हैयालाल यादव , परवेश यादव आदि लोगों ने उत्तर भारतीय व्यंजन बाटी चोखा का आनंद लिया । कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचारों से समाज का मार्गदर्शन किया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवसेना नेता अजय यदुवंशम ने कहा कि आपसी मतभेद को बंद कमरे में सुलझाया जा सकता है न कि समाज की सभाओं में समाज को दिशा देने के लिये मिलना जुलना जरुरी है। वहीं कार्यक्रम में वेस्टर्न झोन के अध्यक्ष संतोष यादव के साथ शिव शंकर यादव , महाजन यादव ,, सुरेश यादव , अंगनू यादव व स्थानीय टीम का विशेष योगदान रहा है ।