बैतूल:डरना मत, यह असली का शेर नहीं है
मध्य प्रदेश जनपद बैतूल से शेख इकबाल की ख़ास रिपोर्ट
बैतूल। जिले में अक्सर शेर-तेंदुए की आने की आहट की खबरें आती रहती हैं। अब जंगल में एक जगह शेर दिखाई दे रहा है। इस शेर से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह असल का शेर नहीं है। युवा चित्रकार व कला गुरु श्रेणिक जैन के साथ मिलकर उनकी टीम,खेड़ी की उमा सोनी व वेदांत अग्रवाल ने अर्जुन गोंदी के समीप जंगलों में चट्टान के ऊपर यह चित्रकार की है। शेर का यह चित्र बहुत ही मनमोहक, आकर्षक और जीवंत लग रहा है। जिसे देखकर राहगीर अपने वाहन रोककर वहां कुछ समय व्यतीत करते हैं लुत्फ उठाते हैं और शेल्फी ले रहें है। लोगों को यह शेर बहुत ही पसंद आ रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में भी श्रेणिक और उनकी टीम द्वारा जंगलों में पशु-पक्षियों के चित्र उकेरे हैं। उनका उद्देश्य है कि लोग जगंल, पशु, जानवर के प्रति संवेदनशील हो। श्री जैन और उनकी टीम की सभी से सराहना की है।