ग्राम समाज पीजी कॉलेज जयस्थली बाबू की खजुरी में आयोजित किया गया राष्ट्रीय सेवा योजन का कार्यक्रम
National Service Scheme program was organized in Gram Samaj PG College Jayasthal Babu Ki Khajuri
तहसील संवाददाता अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़:ग्राम समाज पीजी कॉलेज जयस्थली बाबू की खजुरी में राष्ट्रीय सेवा योजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पल्हना ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू रहे मुख्य वक्ता प्रशांत कुमार राय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रहे कॉलेज के प्राचार्य विजेंद्र कुमार राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की इस कालेज की स्थापना सन 1996 में हुई थी लेकिन कॉलेज का विकास होता गया और आज इस कालेज में सभी प्रकार की मान्यता इस कॉलेज को प्राप्त है पहले लोग अपने बच्चो को पढ़ने के लिए अपने जनपद से दुर भेजा करते थे लेकिन इस कॉलेज की स्थापना से बच्चे बच्चियां अपने घरों में रहकर पढ़ाई करके डिग्री हासिल कर रही है वहीं मुख्य अतिथि अनुराग सिंह सोनू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय स्वयं सेवक जहां भी प्राकृतिक आपदा आती है वहां स्वयं सेवक खड़ा रहता है जो विश्व का इतिहास है बच्चे और बच्चियों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा की आप को एक लक्ष्य बनाना है लक्ष्य बना कर के काम करेंगे तभी सफलता मिलेगी बच्चियों को उन्होंने बताया की मातृ शक्तियां आज के समाज में सबसे आगे है और उन्होंने कहा की आज आप लोग शपथ ग्रहण करिए के आप लोग स्वक्षता पर विशेष ध्यान देंगे। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेहनगर अनिल यादव मंडल महा मंत्री अनुराग पाण्डेय किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह हिंदू युवा वाहिनी के अमित सिंह समाजसेवी अतुल सिंह सूरज सिंह अजय सिंह गुड्डू गिरी विद्यालय के समस्त अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।