Azamgarh news:नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रिपोर्ट: राहुल पांडे
आजमगढ़:सिधारी थाना पुलिस ने सोमवार को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 14.10.2023 को काशिफ पुत्र असलम, निवासी सा0 मुहल्ला सिधारी (पठानटोली) थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि जियाउल इस्लाम सिद्दीकी पुत्र शकील अहमद सिद्दीकी सा0 धकेरा तहसील लहरपुर जनपद सीतापुर ने जाहिद उर्फ गोलू को नौकरी दिलाने के नाम पर छल, कपट व धोखा धड़ी करके कुल 14 लाख रूपये ले लिया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 402/2023 धारा 420 भादवि0 बनाम जियाउल इस्लाम सिद्दीकी पुत्र शकील अहमद सिद्दीकी सा0 धकेरा तहसील लहरपुर जनपद सीतापुर के पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 धनराज सिंह द्वारा किया जा रहा है।
थाना के व0उ0नि0 धनराज सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जियाउल इस्लाम सिद्दीकी पुत्र स्व0 शकील अहमद सिद्दीकी निवासी ढखेरा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 48 वर्ष को सोमवार को हाइडिल चौराहे से समय करीब 17.20 बजे गिरफ्तार किया। जिसके पास से, 95000 हजार रूपये नगद, 02 परिचय पत्र सचिवालय उत्तर प्रदेश शासन, 01 आधार कार्ड कूट रचित, 01 गाड़ी 04 पहिया, 03 कूट रचित नम्बर प्लेट, 03 मोबाईल बरामद हुया।पूछताछ मे अभियुक्त जियाउल इस्लाम सिद्दीकी पुत्र स्व0 शकील अहमद सिद्दीकी ने बताया की मैं वर्ष 2001 में संविदा पर सचिवालय लखनऊ में नौकरी करता था। वर्ष 2015 में मेरी छटनी कर निकाल दिया गया। मै उसी का लाभ उठाकर फर्जी परिचय पत्र मजिस्ट्रेट के नाम से लखनऊ सचिवालय से बनवाकर तथा गाड़ी में मजिस्ट्रेट का फर्जी बोर्ड लगाकर चलता हूँ और नौकरी आदि दिलाने के नाम पर इसी परिचय पत्र को दिखाकर लोगो से पैसा ले लेता हूँ ।