भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने किया संगठन का विस्तार

Bharatiya Kisan Union Chaduni expanded the organization

 

बदायूं: 24 मार्च को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने संगठन का विस्तार किया तहसील सदर के ग्राम सोहवन पुर में दर्जनों की संख्या में भाकियू (चढूनी) के जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाए संबोधन में कहां है किसानों का शोषण नहीं होने देंगे नगर अध्यक्ष शरीफ अब्बासी ने कहा किसान आज़ दुखी है किसान की आय को देखते हुए लागात अधिक है दवाई वीज डीजल इनकी कीमत बहुत ज्यादा है किसान रात दिन मेहनत करने के बावजूद किसान हाथ में कुछ नहीं आता है मुन्नालाल, प्रेमपाल, शेर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सूरजपाल, हरिओम कश्यप, ओमवीर, अभी किसानों को चढ़ूंनी परिवार में शामिल किया संगठन के प्रीत मेहनत लगन से कार्य करेंगे किस संविधान का पालन करेंगे सभी ने एक सुर में कहा। इस अवसर पर राशिद अब्बासी, शरीफ अब्बासी नगर अध्यक्ष,अकील खान, सत्यवीर सिंह यादव, बब्बू, सुरेश चंद्र गुप्ता, प्रेम सिंह,मुकेश गुप्ता,नुना, प्रेम पाल शेर सिंह, ओम वीर,आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button