आजमगढ़:चौकी इंचार्ज को किया सम्मानित
रिपोर्ट:शाहनवाज
आजमगढ़ । गुरूवार को महाराणा प्रताप सेना के जिला महासचिव समाजसेवी रामपलट विश्वकर्मा व महाराणा प्रताप सेना ठेकमा ब्लाक अध्यक्ष राम सूरत मौर्य ने सिविल लाइन चौकी प्रभारी भगत सिंह यादव को पुलिस चौकी पर महाराणा प्रताप का चित्र देकर सम्मनित किया। जिला महासचिव व समाजसेवी रामपलट विश्वकर्मा ने बताया कि विगत दिनों में ठेकमा पुलिस चौकी पर तैनात रहें चौकी प्रभारी भगत सिंह यादव का कार्यकाल क्षेत्र में बहुत ही अच्छा रहा ।