आटो रिक्शा वालों के मनमानी किराये पर प्रतिबंध नहीं लगा तो होगा उग्रआंदोलन-प्रवीण पाटील
If there is no ban on the arbitrary fares of auto-rickshaw drivers, there will be a violent movement - Praveen Patil
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -भिवंडी शहर पावरलूम उद्योग नगरी में गरीब मजदूरों की संख्या जादा होने के किरण आटो रिक्शा चालकों और क्षेत्रीय परिवहन विभाग व्दारा प्रत्येक ब्यक्ति १५ रूपये किराया वसूले जाने का विरोध विरोध करते हुए भिवंडी राकापा अजीत पवार गुट के भिवंडी शहर अध्यक्ष प्रवीण पाटील के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल भिवंडी पुलिस उपायुक्त मोहन दहिकर व परिवहन विभाग को ज्ञापन सौप कर मनमानी किराया वसूले जाने पर रोक लगाने की मांग की है। और चेतावनी भी दी है कि यदि कार्यवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
भिवंडी शहर मजदूरों का शहर है। यहां पर आवा गमन के लिए आटो रिक्शा मुख्य साधन है। उनके पास अपना खुद का निजी साधन ना होने के कारण आटो रिक्शा प्रमुख साधन है। परंतु आटो रिक्शा चालकों की मनमानी साफ साफ देखी जा रही है। पाटील ने कहा की तीन मीटर पर २३ रूपये की जगह १५ रुपये प्रत्येक ब्यक्ति से वसुली की जा रही है। जो गैर कानूनी है। अब तक १०रूपये प्रत्येक सवारी से किराया लिया जाता रहा है। अचानक १५ रुपये वसुली करना और यात्रियों को परेशान करने की शिकायत आने लगी है। प
रवीण पाटील ने बताया कि आटो रिक्शा किराया बृध्दि ठाणे परिवहन विभाग से अनुमती के वगैर वसूला नहीं जा सकता है।