मध्यप्रदेश सड़क हादसे में भिवंडी की दो महिला डाक्टरों की मौत चार लोग घायल
Two female doctors of Bhiwandi were killed and four injured in a road accident in Madhya Pradesh
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-रविवार सुबह मध्यप्रदेश शिवपुरी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में भिवंडी की दो महिला डाक्टरों की मौत हो जाने से पूरे ईलाके में मातम का माहौल पैदा हो गया है। इसी सड़क हादसे में चार डाक्टरों के घायल होने की खबर सामने आई है।
खबर के अनुशार भिवंडी के कुम्हार वाडा़ ईलाके के ४ डाक्टर व बसई के दो डाक्टर १०दिन पहले कार से काशी,प्रयागराज, व अयोध्या के दर्शन हेतु तीर्थ यात्रा के लिये निकले थे। मध्यप्रदेश उज्जैन की तरफ आ रहे थे। कार डाक्टर अतुल अमृत आचार्य चलाआ रहे थे। शिवपुरी के पास प्रमुख मार्ग पर तेज गति से आरही ट्रक साइड कट मार कर आगे निकल गया कार चालक अपना संतुलन खो बैठे और साइड में पुल की दीवार से टकरा कर खड्डे में जा गिरी। इस हादसे में ५० वर्षीय डाक्टर तन्वी आचार्या और उनकी ५५ वर्षीय बहन डाक्टर नीलम पंडित अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।