अभिषेक उपाध्याय की अध्यक्षता में डिस्टिक वेटलिफ्टिंग एसोसिऐसन आजमगढ़ की बैठक हुई संपन्न

Abhishek Upadhyay presided over the District Weightlifting Association Azamgarh meeting concluded

अहरौला/आजमगढ़:जिला वेटलिफ्टिंग संगठन आजमगढ़ की बैठक अभिषेक उपाध्याय की अध्यक्षता में सेंट जेवियर्स स्कूल पकड़ी अहरौला आजमगढ़ में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ सिंह प्रबंधक सेंट जेवियर्स स्कूल पकड़ी एवं विशिष्ट अतिथि विश्वास राय प्रधानाचार्य सेंट जेवियर्स स्कूल पकड़ी अहरौला के रूप में मौजूद रहे संगठन के जिला सचिव कमलेश पांडे ने बताया कि जिला वेट लिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप जिला एवं स्टेट चैंपियनशिप के लिए जिला टीम का चयन दिनांक 1 वा 2सितंबर 2024 को सेंट जेवियर्स स्कूल पकड़ी अहरौला आजमगढ़ में प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा जो बालक बालिकाएं इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज के साथ यहां पर आ सकते हैं और अपने प्रतिभा को साबित कर सकते हैं जरूरी दस्तावेजों में जैसे उन्हें अपने साथ आयु प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड एवं फोटो लाना अनिवार्य होगा टीम का चयन यूथ वर्ग, जूनियर वर्ग, योग सीनियर वर्ग के लिए होगा इस बैठक के दौरान कमलेश पांडे सचिव, अभिषेक उपाध्याय उपाध्यक्ष, सौरभ सिंह प्रबंधक ,विशाल राय प्रधानाचार्य, के अतिरिक्त गुलाब सिंह कोच, रामसूरत यादव, आशीष चौबे, सुषमा उपाध्याय, संतलाल सोनी, मातादीन पांडे ,के साथ साथ और लोग मौजूद

Related Articles

Back to top button