क्रिकेट खेल के दौरान मारपीट की घटना चिंता जनक
The incident of fighting during the cricket game is worrying
हिंद एकता टाईम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी मांगतपाड़ा स्थित क्रिकेट मैदान में क्रिकेट खेलते समय मामुली विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद तूं तूं मैं मैं तक पहुंचने के बाद मारपीट में तब्दील हो जाने के कारण १७ वर्षीय साहिल हेदरअली शेख गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से खिलाडियों और खेल प्रेमियों के लिये चिंता का व विषय वन गया है। यह घटना १८ मार्च २०२५ की शाम करीब साढे़ पांच बजे की है।
मिली जानकारी के अनुशार पीड़ित युवक अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। उसी वक्त आरोपी अरविन्द, गज्जू और अन्य से उसकी कहासुनी और तूं तूं मैं मैं हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कुलदीप यादव और अन्य लोगों ने लकड़ी के डंडे, मुक्के से साहिल पर हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद अन्य आरोपियों ने भी साहिल के दोस्तों को पीटा और मौके से फरार हो गए। घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शिकायत के आधार पर भिवंडी निजामपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है । निजामपुरा पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक लभडे इस मामले की जांच कर रहे है। और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना से इलाके के खिलाडि़यों मे दहशत का माहौल बन गया है।