जनपद स्तरीय जूनियर बाल फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हिंद एकता टाईम्स भिवंडी रवि तिवारी

Organization of district level junior football competition Hind Ekta Times Bhiwandi Ravi Tiwari

जौनपुर- (आरएनएस) २२ मार्च, २२०२५ क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में पं, दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर (अण्डर-१८) बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 मार्च, 2025 को सिझवारा फुटबाल मैदान केराकत, जौनपुर में आयोजित कराया जायेगा।

इस प्रतियोगिता में इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि २४ मार्च, २०२५ की अपरान्ह ५ बजे तक जिला खेल कार्यालय, जौनपुर में उपस्थित होकर क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय को अथवा मनीष निषाद मो, ८३५५८४०९८० केराकत को दे सकते अथवा दे सकती है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों की जन्म तिथि ०१,०१,२००७ के पूर्व की न हो। टीम में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक की संख्या १६+१ होगी। जूनियर आयु वर्ग की प्रतियोगिता में जनपद की कुल अधिकतम ०८ टीमों को प्रविष्टि दी जायेगी, प्रविष्टि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जायेगी। खिलाड़ी आयु सत्यापन के लिए आधार कार्ड एवं हाईस्कूल का मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आयेंगे। आयु निर्धारण के लिए इन्हीं अभिलेखों को आधार माना जायेगा। विद्यालय की टीमें अपनी प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाचार्य या खेल अध्यापक के माध्यम से करायेंगी साथ ही क्लब की टीमें सचिव/प्रशिक्षक/कप्तान के माध्यम से करायेंगी। प्रतियोगिता समाप्ति उपरान्त विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार राशि खिलाड़ियों के खाते में दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button