जमीनी विवाद में हाथापाई के दौरान एक युवक की मौत मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी दो को किया गिरफ्तार

A youth died during a scuffle in a land dispute, the police reached the spot and arrested two.

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत अंडा खोर टिकरिया गांव में शनिवार की सुबह लगभग दस बजे जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों के बीच हाथापाई होने लगी जिसमें धक्का मुक्की के दौरान एक भाई जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों द्वारा सीएचसी बिलरियागंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुस्सर गोरेलाल यादव तथा अभिराम यादव आपस में सगे भाई हैं।जो उपरोक्त गांव निवासी हैँ। शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर सुबह दस बजे दोनों भाइयों में कहा सुनी होने लगी जिसमें मामला हाथा पाई तक पहुंच गया। बताया जारहा है कि अभिराम यादव पुत्र स्वर्गीय पिल्लू यादव द्वारा अपने बड़े भाई गोरेलाल यादव उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पिल्लू यादव को हाथापाई के दौरान धक्का दिया गया जिससे गोरेलाल यादव जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया परिजनों द्वारा घायल को आनन फानन में सीएचसी बिलरियागंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक के पास दो बच्चे और एक बच्ची हैं। मृतक पेसे से ऑटो चालक था। मृत की सूचना पर पूरे गांव में मातम छा गया। समचार लिखे जाने तक पुलिस दो लोगों को हिरासत मे लेकर पूछ ताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button