हजरत अमीनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह साहब कचहरी वाले बाबा की दरगाह में 20 वां आम रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया

The 20th General Roza Iftar was organized at the Dargah of Hazrat Aminuddin Chishti Rahmatullah Alaihi Sahab Wale Baba.

जबलपुर आज हाईकोर्ट के सामने स्थित हजरत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह कचहरी वाले बाबा साहब की दरगाह में 20 वां रोजे पर मुफ्ती ए आज़म मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मोहम्मद मुशाहिद रजा कादरी बुरहानी की सरपरस्ती में विशाल रोजा अफ़्तार का आयोजन किया गया जिसमें हजरत मौलाना इनामुल हक कादरी, रफीक खान, सादिक खान, सैय्यद कादिर अली कादरी, एस के मुद्दीन , सरदार टीटू जग्गी, नरेश मलिक, ताहिर खान, सहित काफी तादाद में रोजेदारो ने शिरकत की खादिमे आला चंगेज खान अशरफी ने इस मौके पर बताया कि बाबा साहब की दरगाह में सभी धर्म के लोग हाजरी पेश करने आते हैं और आज भी सभी धर्म के लोग अफ़्तार ए आम में शामिल हुए है और कौमी एकता भाईचारे का पैगाम दिया है अफ़्तार बाद मगरिब की नमाज अदा की गई और मुल्क की तरक्की खुशहाली की दुआए मांगी गई! सज्जादानशीन बाबर खा बंदानवाजी, खादिमे आला चंगेज खान अशरफी ने तमाम रोजेदारो का शुक्रिया अदा किया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button