अपहरण की बढ़ती घटनाओं से पुलिस के बडी़ चुनौती ९ वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज
A case of abduction of a 9-year-old innocent girl has been registered
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत एक ९ वर्षीय बच्ची के अपहरण करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह घटना १८ मार्च २०२४ की शाम लगभग ४ बजे के आस-पास की है। लडकी के पिता ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
पिता व्दारा की गई शिकायत के अनुसार जब बच्ची गली में खेल रही थी उसी वक्त अज्ञात आरोपी ने बच्ची के अपहरण की घटना को अंजाम दिया है।भिवंडी शांतिनगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शांतीनगर पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। और सर गरमी से आरोपी की तलाश में जुट गई है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से प्रशासन से गश्त बढ़ाने और आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और बच्चों पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। पुलिस ने नागरिकों को आश्वासन दिया है कि आरोपी जहां भी होगा ज्ञ से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।