आजमगढ़:स्मार्ट फोन,टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरो पर छाई खुशी
ठेकमा आजमगढ़:ठेकमा क्षेत्र के जयनाथ मेमोरियल महाविद्यालय के 212, जय नाथ मेमोरियल बालिका महाविद्यालय के 27, व जयनाथ प्राइवेट आईटीआई के 30, बच्चो को कॉलेज के परिसर हरईरामपुर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत कुल 269 स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया गया।मुख्य अतिथि चेयरमैन कोऑपरेटिव बैंक लक्ष्मण मौर्य आजमगढ़,पूर्व प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी विधानसभा मुबारकपुर व विशिष्ट अतिथि लालगंज उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी रहे।कार्यक्रम में लक्ष्मण मौर्य के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।लक्ष्मण मौर्य ने बताया शिक्षा संबंधित सारी जानकारी स्मार्टफोन टैबलेट के गूगल पर स्टोर है जो जीवन में बहुत ही उपयोगी है।वही लालगंज उपजिला अधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूक भी किया गया।इस मौके पर ,प्रबंधक डॉ सुरेंद्र मौर्य एडवोकेट,बीजेपी नेता पंकज मोहन सोनकर,चंदन तिवारी मुबारकपुर,महामंत्री ठेकमा मंडल सीनोद मौर्य,एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।