आजमगढ़:अराजक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा तोड़ी,थानाध्यक्ष गंभीरपुर ने नई प्रतिमा लगवा कर ग्रामीणों को कराया शांत
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के हुँसेपुर गांव से पूरब नहर के पास बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की लगी प्रतिमा को सोमवार की रात्रि अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। मंगलवार की सुबह ग्रामीण बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का सिर टूटा हुआ नहर में देखा तो ग्रामीण भड़क उठे प्रतिमा टूटने की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई। धीरे-धीरे ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू हो गया । बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने की सूचना थाना गंभीरपुर को लगी, तो मौके पर थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया ग्रामीण नई प्रतिमा लगवाने की मांग कर रहे थे। इसी बीच डॉ अंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने की सूचना पूर्व सांसद डॉ बलिराम को लगी तो उन्होंने गंभीरपुर थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने नई प्रतिमान लगाने की बात कही और कप्तानगंज से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नई एवं बेहतरीन प्रतिमा लगाने की बात कही जिस पर थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह पूर्व सांसद व ग्रामीणों को नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया। और स्वंय थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह हुसे पुर गांव के पूर्व प्रधान विनोद कुमार सहित पांच व्यक्तियों व अपने हमराहियों के साथ लेकर स्वयं मूर्ति लाने चल दिए देर शाम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा को लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ए के आजाद ,प्रधान लाल जी सिंह, पूर्व प्रधान विनोद कुमार ,चंद्रभूषण, विशाल,रामअवध,रोशन,संदीप,सन्तोष कुमार प्रधान,आदि लोग उपस्थित थे।